येरेवान ,२१ जून । आर्मीनिया की राजधानी येरेवान से करीब ३७ मील की दूरी पर हुई गोलीबारी की एक घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना आर्मीनिया के अरागात्सोटन प्रांत में बसे शहर निगवान में हुई।
पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, सात पीड़ितों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवा इकाइयों में ले जाया गया है, जिनमें से एक की मौत हो गई है।
घटना की शुरुआत दो गुटों में हुई झड़प से हुई, जिनमें से एक ने कथित तौर पर देश के प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान के बारे में कुछ भला-बुरा कह दिया था।
आर्मीनिया की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा (एनएसएस) के पूर्व निदेशक अर्तुर वेनेत्स्यान ने सोशल मीडिया पर कहा कि घायलों में से एक एनएसएस बॉर्डर गार्ड सर्विसमैन है। श्री वनेत्स्यान के मुताबिक, घायलों में से दो की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हुई गोलीबारी की इस घटना में देश की सत्तारूढ़ पार्टी सिविल कॉन्ट्रैक्ट के किसी विधायक का रिश्तेदार और अरागात्सोटन के उप-गवर्नर के चचेरे भाई का भी एक रिश्तेदार मौजूद था। पुलिस ने इस पर एक केस दर्ज कर लिया है और उनका कहना है कि इस घटना का कोई राजनीतिक आधार नहीं है।



