बंगलुरु,१२ मार्च। विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डूप्लेसी को आरसीबी की कमान सौंपी है।
डूप्लेसी से पहले आरसीबी की कमान राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन, डेनियल विटोरी, शेन वॉटसन, और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के पास रह चुकी है।
डुप्लेसिस इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रह चुके हैं। कप्तान बनने के बाद डूप्लेसी ने कहा कि वह धन्यवाद करते हैं कि टीम प्रबंधन ने उन्हें कप्तानी के काबिल समझा और मैं आपस सबका शुक्रगुजार हूं। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने भी फाफ डूप्लेसी की कप्तानी में खेलने के लिए उत्सुकता जाहिर की है।
