148 Views

आतंक के आका पाकिस्तान पर एक्शन की मांग

वाशिंगटन,9 सितंबर। अमेरिका में तालिबान की मदद कर रहे आतंक के आका पाकिस्तान पर एक्शन की मांग उठी है। अमेरिकी सांसद ने पंजशीर में तालिबान के हमले में कथित तौर पर मदद करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अमेरिकी सांसद एडम किनजिंगर ने कहा है कि अगर पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है तो उसे दी जा रही मदद बंद कर देनी चाहिए और उस पर प्रतिबंध लगा देने चाहिए। पाकिस्तान का चेहरा अब दिख रहा है कि उसने वर्षों तक झूठ बोला, उसने ही तालिबान को बनाया और उसकी रक्षा की। बता दें कि किनजिंगर ने एक ट्वीट में ये बातें कहीं। एक अमेरिकी चैनल की रिपोर्ट में सेंटकॉम के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि पंजशीर में पाकिस्तान की स्पेशल फोर्सेज, उनके हेलिकॉप्टर और ड्रोन तालिबान की मदद कर रहे हैं। पंजशीर में तालिबान की मदद में पाकिस्कतान के 27 हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेसी सांसद किंजिंगर इलिनोइस के 16वें कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत की जंग अभी जारी है, मगर तालिबान की मदद को पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ से इस इलाके में बमबारी जारी है। पाकिस्तान की इस करतूत पर ईरान के विदेश मंत्री सईद खातिबज़दा ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर इस हमले की निंदा की है और जांच की मांग की है। ईरान ने यह भी कहा है कि उसने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि तालिबान को शुरू से ही पाकिस्तान का समर्थन मिलता आया है। कई अमेरिकी अधिकारियों ने भी यह दावा किया है कि तालिबान के इतनी जल्दी देश पर कब्जा करने के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है। खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तालिबानियों को आम आदमी बता चुके हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख ने तालिबान नेताओं से मिलने, सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान का दौरा किया था। उनके दौरे के बाद ही पाकिस्तानी वायु सेना ने पंजशीर में बम बरसाए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मुलाकात के बारे में कहा था कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक फैज हमीद ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और तालिबान के कब्जे से लेकर अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने के उनके प्रयासों तक के हालिया बदलावों के बारे में बातचीत की। वहीं अफगानिस्तान के पंजशीर में नॉर्दन एलायंस ने भी पाकिस्तान पर तालिबान को संरक्षण देने तथा देश पर कब्जा करने में उनका साथ देने का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top