इस्लामाबाद,२५ मार्च। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित मिरान शाह इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमले में कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और पांच घायल हो गए। पिछले साल अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के टीटीपी के प्रयासों के बीच यह आतंकी हमला हुआ है।
गौरतलब है कि तहरीक-ए-तालिबान अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के लोगों से पाकिस्तान में अपने द्वारा की जा रही ‘जिहाद’ का समर्थन करने के लिए पर्चे बांट रहा है। टीटीपी २००७ से पाकिस्तान सरकार से सशस्त्र संघर्ष कर रहा है। इस कड़ी में टीटीपी ने पाकिस्तान के मिरान शाह शहर में आतंकी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला। इस हमले में पांच अन्य घायल हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, बीते वर्ष २०२१ में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में कम से कम ३८८ लोग मारे गए और ६०० अन्य घायल हो चुके हैं।
