नई दिल्ली, 17 फरवरी। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगलते हुए कहा कि मोदी के इंडिया में हिजाब को बैन किया जा रहा है। भारत में 200 मिलियन मुस्लिम रहते हैं। आज हिजाब है, कल यह अजान, नमाज और कुरान होगी। मोदी का भारत हिंदू राष्ट्र बनना चाहता है। पन्नू ने मुस्लिमों को सलाह दी कि वह हिजाब रिफरेंडम मूवमेंट शुरू करें, जिसके जरिए उर्दिस्तान के नाम से नया देश बनाएं।
पन्नू ने इसके लिए एक वेबसाइट के बारे में भी जानकारी देते हुए उसके जरिए भारत के मुस्लिम युवाओं से मुहिम शुरू करने के लिए कहा। पन्नू ने कहा कि वह भी खालिस्तान के लिए मुहिम चला रहा है। वह हिजाब रिफरेंडम मुहिम में मुस्लिमों की मदद करेगा।
गौरतलब है कि सिख फॉर जस्टिस खालिस्तानी संगठन है, जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में है। 2019 में भारत सरकार इस संगठन को गैरकानूनी करार दे चुकी है। इस संगठन के सदस्य भारतीय जांच एजेंसी के रडार पर हैं। इस संगठन का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में नेताओं को धमकाने के साथ कई भड़काऊ घोषणाओं को लेकर विवादों में रह चुका है। इसके अलावा पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सिक्योरिटी चूक और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी वह भड़काऊ और देश विरोधी बयान दे चुका है।
100 Views