122 Views

आखिर मोदी ने तोड़ ही दी चुप्‍पी, संत अवधेशानंद से बोले, अब समाप्‍त करें कुंभ मेला

नई दिल्‍ली। कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी अब सख्‍त रुख में दिख रहे हैं। क्‍योंकि कोरोना की गति लगातार बढ़ रही है और वहीं देश में वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत से लोगों के बीच डर जगह कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेला को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ”आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने संतों से कुंभ मेला समाप्त करने की अपील की। पीएम ने ट्वीट में लिखा कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top