नई दिल्ली। यूं तो आईपीएल में हर बार नए नए करिश्में देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार बारी है गब्बर सिंह के नाम से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन की। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की। सीजन के पहले दो मैचों में 2 शानदार अर्धशतक जमाए। धवन ने रविवार 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रनों की एक और धमाकेदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में जबरदस्त जीत मिली। इससे पहले मैच में भी धवन की जानदार पारी थी और दोनों ही पारियां लक्ष्य का पीछा करते हुए आई हैं। इसके साथ ही धवन ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा दिया। धवन के आईपीएल करियर में ये 18वां मौका था, जब लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया और टीम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल भी किया। इस मामले में धवन ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के ही पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की बराबरी की। उन्हें चेंज मास्कर का खिताब मिला।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ मैच में रविवार को पंजाब किंग्स से मिले 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन ने एक बेहतरीन पारी खेलकर दिल्ली की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। धवन ने सिर्फ 49 गेंदों में 92 रन ठोक डाले, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। धवन जब आउट हुए, तो दिल्ली को 31 गेंदों में 43 रनों की जरूरत थी, जो टीम के बाकी बल्लेबाजों ने हासिल कर लिया।
126 Views