काबुल,०७ जनवरी। अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान और आईएसआईएस के बीच लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को तालिबान ने आईएस के ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया। इस हमले में आईएस के आठ आतंकी ढेर हो गए, जबकि नौ को गिरफ्तार कर लिया गया। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि राजधानी और पश्चिमी निमरोज प्रांत में आईएस आतंकवादियों को निशाना
बनाते हुए छापे मारे गए। मुजाहिद ने कहा कि मारे गए आतंकियों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
सात आतंकवादियों को काबुल से गिरफ्तार किया गया, वहीं निमरोज प्रांत में एक अभियान के दौरान दो आतंकवादी पकड़े गए।जबीउल्लाह ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों की चीनी होटल हमले में मुख्य भूमिका थी।



