139 Views

अलकायदा और हूती विद्रोहियों के बीच कैदियों की अदला बदली

सना,28 जुलाई। यमन में हूती विद्रोहियों ने अपने दो लडा़कों को छोड़ने के बदले अलकायदा के दो आतंकियों को रिहा कर दिया है। कैदियों की यह अदला बदली स्थानीय हस्तक्षेप के बाद देश के केंद्रीय प्रांत के अलबेदा में की गई। यह जानकारी यहां के एक सैन्य अधिकारी ने दी।
युद्धग्रस्त देश यमन की राजधानी सना पर हूती समूह का नियंत्रण है वहीं देश के अधिकतर उत्तरी हिस्सों में अलकायदा ने अपना कब्जा कर रखा है।
एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया, ‘सना के नेशनल सिक्योरिटी जेल में कई सालों से बंद दो मध्यम स्तर के अलकायदा आतंकी समूह के सदस्यों को आज छोड़ दिया गया।’ उन्होंने बताया कि हूती के दो लड़ाकों को इसके बदले में छोड़ा गया है। अलबेदा में मौजूद सूत्रों ने कैदियों की इस अदला-बदली के बारे में और जानकारी नहीं दी है। अलबेदा प्रांत ने यमनी सरकार की सेना और हूती के बीच संघर्ष को देखा है जिसमें कईयों की मौत हो गई और अनेकों लोग जख्मी हो गए।
गौरतलब है कि इन दोनों आतंकियों को हूती के कब्जे वाले सना स्थित पिछले महीने के अंत में हूती विद्रोहियों ने सरकार के कब्जे वाले एक शहर में दो मिसाइलें दागी थीं। इसमें एक बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर के प्रेस सचिव अली अल घुलिसी के अनुसार, मिसाइलें मारिब शहर के पास रवधा में गिरीं। यमन वर्ष 2014 से गृह युद्ध की विभीषिका झेल रहा है जिसमें अब तक 1,30,000 लोग मारे जा चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top