140 Views

अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट देगा

वॉशिंगटन,०३ जून। २४ फरवरी से शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध  अभी भी जारी है। रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में यूक्रेन को अमेरिका समेत अधिकांश यूरोपीय देश समर्थन दे रहे हैं। अमेरिका और यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को आर्थिक सहायता के साथ ही सैन्य-सहायता भी मुहैया कराई है।

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को एडवांस रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम दिए जाएंगे। अमेरिका ने यूक्रेन को एडवांस तकनीक से लैस HIMARS यानी एम१४२ हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देने की घोषणा की है। ये सिस्टम लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम हैं।

गौरतलब है कि रूस के ख़िलाफ़ पिछड़ रहा यूक्रेन लंबे समय से लंबी दूरी तक मार कर सकने वाले हथियारों की मांग कर रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top