179 Views

अमेरिका में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, जीना हुआ मुहाल

पोर्टलैंड, 27 जून । अमेरिका में इन दिनों बेतहाशा गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। आलम यह है कि कुछ जगहों पर तापमान में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। ओरेगॉन में शनिवार को गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए। इसने इस मामले में न्‍यूयॉर्क को भी पीछे छोड़ दिया। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाले साइंटिस्ट्स का कहना है कि पेसेफिक नॉर्थवेस्‍ट कम्‍यूनिटी को सबसे गर्म दिनों का सामना करना पड़ सकता है। हीट वेव की वजह से यहां पर लोग अब छटपटाने लगे हैं। यहां के बाजारों में पोर्टेबल एसी और पंखों की बिक्री बढ़ गई है। अस्‍पतालों ने आउटडोर वैक्‍सीन सेंटर फिलहाल बंद कर दिए हैं। बेसबॉल टीम ने अपने वीकेंड खेलों को भी फिलहार स्‍थगित कर दिया है। देश के पश्चिमी राज्‍यों के अधिकतर में एक्‍सेस हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को इससे कहीं अधिक गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। इसका सीधा सा अर्थ है कि टेंप्रेचर दो दिनों में कोई और रिकॉर्ड भी बना सकता है। यहां पर वर्ष 2009 में सबसे अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया था। पूर्वी वाशिंगटन से लेकर पोर्टलैंड और दक्षिणी ऑरेगॉन तक लोग इसी तरह से गर्मी से झुलस रहे हैं। ऑरेगॉन में तो अभी आगे भी गर्मी का रिकॉर्ड टूटने की संभावना बनी हुई है। देश के दूसरे शहरों में भी तापमान सामान्‍य से अधिक ही रिकॉर्ड किया जा रहा है।
ऑरेगॉन के अधिकारियों ने गर्मी में लोगों की मदद के लिए वॉलेंटियर्स की मदद तक लेनी शुरू कर दी है। उन्‍होंने वॉलेंटियर्स से अपील की है कि वो लोगों की, खासतौर पर बुजुर्गों की हर संभव मदद करें। कासकेड स्‍ट्रीट आउटरेच जो कि एक एडवोकेसी ग्रुप है, ने बेघरों के लिए अस्‍थायी तौर पर घरों को बनाया है, जहां पर गर्मी से राहत देने के इंस्ट्रूमेंट लगाए गए हैं। प्रशासन की मदद से इसी तरह के सेंटर की देखरेख कर रहे पीटर का कहना है कि उनके यहां पर करीब 300 लोगों के रहने का इंतजाम है , लेकिन यहां से कोई भी जाना नहीं चाहता है। इस तरह के टेंपरेरी शेल्‍टर्स में पैट्स को रखने की भी इजाजत दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top