150 Views

अमेरिका भारत पर प्रतिबंध लगाने पर कर रहा विचार

न्यूयॉर्क,3 मार्च। भारत द्वारा रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम के सौदे को लेकर अमेरिकी राजनयिक ने नया बयान दिया है। अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू ने कहा कि बाइडन प्रशासन यह देख रहा है कि काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट के तहत रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के लिए भारत पर प्रतिबंध लागू किया जाए या माफ कर दिया जाए।
गौरतलब है कि लू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने रूस के आक्रमण को लेकर अमेरिका की पहल पर बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र में हुए एक वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। लू ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने अभी भारत पर प्रतिबंध लगाने पर फैसला नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं जो कह सकता हूं वह यह है कि भारत अब वास्तव में हमारा एक महत्वपूर्ण सुरक्षा भागीदार है। हम उस साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top