ओंटेरियो। इस सप्ताह के पहले दिन स्वयं श्रममंत्री ने अमेजन वेयरहाऊस के शटडाऊन करवाएं गए साईट का निरीक्षण किया। श्रम मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रैम्पटन, ओंटेरियो स्थित इस साईट में हजारों कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में कोविड को लेकर सतर्कता जरूरी है, यदि कोविड-19 संबंधी किसी भी निर्देश का उल्लंघन किया जाता हैं तो इससे महामारी और बढ़़ सकती है। इसे लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त नहीं होगी और इसे ध्यान में रखते हुए इसे अस्थाई तौर पर शटडाऊन कर दिया गया हैं। प्रवक्ता हैरी गोडफ्रे ने बताया कि यदि जांच में यह पाया गया कि अमेजन कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी की गई तो श्रम कानूनों के अंतर्गत भारी जुर्माने के रुप में 1.5 मिलीयन डॉलर या कठोर कारावास की सजा भी दी जाएगी। वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि अमेजन में कुल मिलाकर 5000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और अक्टूबर तक के आंकड़ेे बताते हैं कि इनमें से अब तक 600 कुल केसों की पुष्टि भी की जा चुकी हैं परंतु अभी तक इस बात का पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सका हैं कि ये केस अमेजन वेयरहाऊस में नियमों का उल्लंघन करने से फैले या कहीं बाहर से इन कर्मचारियों को यह संक्रमण हुआ। फिलहाल कर्मचारियों को यह आदेश जारी कर दिया गया है कि आगामी 27 मार्च तक प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा की जाएंगी।



