122 Views

अब ‘तख्त’ में जाह्नवी के साथ रोमांस करेंगे रणवीर!

मुम्बई फिल्ममेकर करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ रिलीज़ के पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। अब इस फिल्म को लेकर जिस ऐक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वह हैं जाह्नवी कपूर। बॉलिवुडलाइफ ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि ‘तख्त’ में दर्शकों को रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर के अलावा आलिया भट्ट और विकी कौशल की जोड़ी देखने को मिलेगी। आलिया भट्ट और विकी कौशल की जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी बडे़ पर्दे पर देखा है, लेकिन रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को पहली बार ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। करण जौहर ने जब आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का ऐलान किया था, तभी से इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दिल्चस्पी काफी बढ़ गई थी।

एक तरफ जहां कुछ लोग फिल्म की स्टोरी लाइन को लेकर कयास लगा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस सोच में पड़े हैं कि आखिर इतनी बड़ी स्टारकास्ट में कौन सा ऐक्टर किसके ऑपोज़िट देखने को मिलेगा। पहले लोगों को लग रहा था कि इस फिल्म में आलिया भट्ट या करीना कपूर खान, रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगी, लेकिन अब खबर के मुताबिक रणवीर सिंह, आलिया या करीना संग नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते नज़र आएंगे। ‘तख्त’ में आलिया भट्ट की जोड़ी उनकी फिल्म ‘राजी’ के को-स्टार विकी कौशल के साथ देखने को मिलेगी। आलिया और विकी के लिए पिछला एक साल काफी एक्साइटिंग रहा है। एक तरफ जहां उनकी फिल्में क्रिटिक्स पसंद कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म को दर्शकों ने भी सराहा और यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हुईं। हालांकि इन खबरों पर मेकर्स की तरफ से अब तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के द्वारा जो भी खबरें आ रही हैं, वह फैंस की एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए काफी हैं। यह फिल्म एक हिस्टॉरिकल पीरियड ड्रामा होगी, जिसकी कहानी मुग़ल साम्राज्य के तख्त पर काबिज़ होने के लिए लड़ी गई लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमेगी। निर्देशक के तौर पर करण की आखिरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी। जहां तक बात ‘तख्त’ की है, तो करण जौहर पहली बार किसी पीरियड फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। ऐसे में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि करण ने कहानी के साथ कितना न्याय किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top