कैनेडा: टोरोंटो में रह रहे अप्रवासी सउदिया के पूर्व जासूस ने अरबों डॉलर के गबन से साफ इनकार कर दिया है । उसका कहना है कि यह राजनीति मामला है, जबकि उसका इससे कोई लेना देना नहीं है ।
इस समय सउदिया का पूर्व जासूस साद अल्ज़बरि टोरोंटो में रहता है । बताया जा रहा है कि जिस घर में वह रह रहे हैं, उसकी कीमत करीब 13 मिलियन डॉलर है । कुछ समय पहले सऊदी में साद पर गबन का आरोप लगाया गया था और इस मामले में खूब तूल पकड़ा था । सऊदी शासकों ने साद पर चार बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा का ग़बन करने का आरोप लगाया था। साथ ही गबन करने के बाद टोरोंटो भागने के आरोप भी लगे थे। इसके बाद ऑंटेरीओ उच्च न्यायालय ने साद अल्ज़हरी के अकाउंट को फ़्रीज़ कर दिया । अब साद ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि यह राजनैतिक मामला है।



