142 Views

अपराधी कभी गलती नहीं मानता, सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस पर जेपी नड्डा ने कसा तंज

भोपाल ,०२ जून । नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का नोटिस मिलने पर जेपी नड्डा ने तंज कसा है। भोपाल में एक कार्यक्रम में मौजूद जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई अपराधी यह नहीं मानता है कि उसने कोई अपराध किया है। मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी ही नहीं रह गई है बल्कि भाई और बहन का दल बन गई है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी तो कभी भारत की धरती पर बोलते नहीं है। वो न तो इंडियन रह गए हैं, न नेशनल और न ही कांग्रेस बचे हैं। यह अब भाई-बहन की ही पार्टी रह गई है। भारत इनकी सुनता ही नहीं है तो लंदन जाकर बोलिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका चेहरा खराब है और आईना साफ कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग जमानत पर बाहर हैं, वे अदालत में जाकर बात करें। यही नहीं उन्होंने कहा कि कोई अपराधी कभी यह नहीं मानता कि वह अपराध में शामिल था। जेपी नड्डा ने कहा कि सजा हो जाती है और लोग २०-२० साल तक सजा हो जाती है, लेकिन वे यही कहते हैं कि हमें फंसा दिया गया है। ये लोग बेल पर हैं। आप केस हटवा लीजिए, लेकिन ऐसा वो नहीं करते हैं। इसकी वजह यह है कि कागज पक्के हैं और फंसे हुए हैं। भ्रष्टाचार का मामला है और कोर्ट उसको अच्छी तरह से देख रहा है। यदि आपके ऊपर चार्जशीट दायर होती है तो फिर आप अदालत क्यों नहीं जाते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top