121 Views

अग्निपथ पर आक्रोश की आग, १२ राज्यों में हिंसा के बीच वायुसेना ने किया भर्ती का ऐलान

नई दिल्ली ,१८ जून । नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना में बहाली के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इस बहाली योजना के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी है। देशभर में चल रहे हिंसक आंदोलन के बीच बिहार के १२ राज्यों में इंटरनेट पर लगाम कसी गई है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर समेत २२ एप्स पर तीन दिन मैसेज-फोटो-वीडियो बैन किए गए हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले भी २४ घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। उधर, एजेंसियों ने राज्यों को अलर्ट किया है। जिसके बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है।
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एजेंसियों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद केंद्र सरकार अब अलर्ट मोड पर आ गई है। बिहार में सरकार ने १२ जिलों में इंटरनेट पर लगाम कस ली है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर समेत २२ एप्स पर तीन दिन मैसेज-फोटो-वीडियो बैन रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी राज्य सरकार ने २४ घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
अग्निपथ स्कीम को लेकर चल रहे बवाल के बीच भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। कहा कि साल २०२२ के लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती २४ जून से शुरू होगी।
केंद्र की विवादित अग्निपथ योजना की आड़ में दिल्ली में फिर दंगा कराने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में शुक्रवार को वजीराबाद रोड पर कुछ लोगों ने अग्निपथ के विरोध में बसों को निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top