नई दिल्ली। अक्षरधाम फ्लाइओवर के ठीक नीचे बाइकसवार बदमाशों ने गुरुवार शाम हथियारों के बल पर ऑटो में जा रहे एक कारोबारी से 45 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में अपनों ने ही बदमाशों को पैसों के बारे में जानकारी दी थी। वारदात की जगह से गुजर रहे दो पुलिसवालों ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर ही धर दबोचा था और दूसरा देर शआम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बदमाश ने पुलिसवालों पर फायरिंग भी की, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी। फायरिंग करने वाले बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल भी जब्त कर ली थी। देर शाम पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर इलाके में रेड डालकर उसे गिरफ्तार किया गया। वह पीड़ित मुर्गा कारोबारी अशोक कुमार का कलेक्शन एजेंट ही था, जिसने बदमाशों को तक जानकारी पहुंचाई थी कि अशोक रोज लाखों की रकम लेकर जाते हैं। उसी के बाद लूट की इस वारदात को प्लान किया गया था, मगर पुलिस कमिश्नर की रिजर्व फोर्स में तैनात एएसआई नरेश कुमार और हेड कॉन्स्टेबल सुनील दत्त ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और एक बदमाश मौके पर पकड़ा गया, जबकि चंद घंटों बाद वारदात के मास्टरमाइंड कलेक्शन एजेंट की भी गिरफ्तारी हो गई। हालांकि लूटा गया माल अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है और बाकी चार बदमाश अब तक फरार हैं।
सोनीपत के रहने वाले कारोबारी अशोक कुमार (26) ने बताया कि वह अपने सहयोगी करनाल निवासी नरेंद्र के साथ गाजीपुर मुर्गा मंडी से ऑटो से कश्मीरी गेट बस अड्डे जा रहे थे। उनके पास 40-45 लाख रुपये थे, जो उन्होंने एक बैग में रखे हुए थे। खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले ऑटो चालक जाकिर हुसैन ने बताया वह एनएच-24 पर खेल गांव के फ्लाइओवर के नीचे से यू टर्न लेकर अक्षरधाम और गीता कॉलोनी पुश्ता रोड होते हुए कश्मीरी गेट जाने वाले थे। वह नोएडा मोड़ से आगे निकले, तभी अक्षरधाम फ्लाइओवर के नीचे दो बाइकसवार आए और ऑटो रोकने के लिए कहने लगे। उन्होंने ऑटो की स्पीड कम की, तभी आगे से एक और बाइक आ गई। उस पर भी दो बदमाश सवार थे। फिर नोएडा लिंक रोड की तरफ से आने वाले मोड़ के पास जैसे ही उन्होंने ऑटो रोका, पीछे से एक और बाइक आकर रुकी, जिस पर दो लोग सवार थे।
