120 Views

ह्यूमन बॉडी में 256 हड्डी, ‘टॉपर’ टीचर हुआ गिरफ्तार

आगरा। फिरोजाबाद पुलिस ने 2015 में प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा के टॉपर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी टीचर ने नौकरी पाने के लिए फेक मार्कशीट का सहारा लिया था। इतना ही नहीं वह बेसिक सवालों के जवाब भी नहीं दे पाया। एक सवाल के जवाब में उसने बताया कि मानव शरीर में 256 हड्डियां होती हैं। आरोपी आशीष कुमार (28) शिकोहाबाद का रहने वाला है। उसे 2015 में मेरिट के आधार पर प्राइमरी टीचर भर्ती में चुना गया था। उसने 88 फीसदी मार्क्स के साथ बीपीएड की जाली मार्कशीट भी डॉक्युमेंट्स के साथ दी थी।
2015 में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में प्राइमरी टीचर्स की 12,460 भर्तियां निकाली थीं। आशीष कुमार इस भर्ती में जिले का टॉपर साबित हुआ था। सीडीओ नेहा जैन के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान उसकी जालसाजी का खुलासा हुआ। सीडीओ नेहा ने बताया, ‘मेरिट के आधार पर आशीष को उमेदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में 3 मई 2018 को बतौर प्राइमरी टीचर नियुक्त किया गया था। हालांकि नियुक्ति के समय तक उसकी मार्कशीट का क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था। जब कई फर्जी नियुक्तियों की बात सामने आई, तो हमने जांच शुरू की। डीएम नेहा शर्मा ने मेरे नेतृत्व में इस मामले की जांच के लिए एक कमिटी बनाई थी। जांच में हमने आशीष की प्रोफाइल खंगाली और पाया कि उसने फर्जी मार्कशीट जमा की थीं।’ उन्होंने बताया, ‘वह तब और बुरी तरह फंस गया जब वह हमारे बेसिक सवालों का जवाब तक नहीं दे पाया। उसने बताया कि मानव शरीर में 256 हड्डियां होती हैं, उसने टीईटी की फुल फॉर्म ‘ट्रेनिंग एजुकेशन ट्रेनिंग’ बताई जो कि गलत थी। वह कक्षा चार के गणित के बेसिक से सवाल भी नहीं हल कर पाया।’ एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार ने कहा, ‘यह बहुत हैरान करने वाली बात है। मुझे शक है कि वह बिल्कुल भी पढ़ा लिखा है, टॉपर तो भूल ही जाइए। उसके खिलाफ एका थाने में आईपीसी 419, 466 और 468 के तहत केस दर्ज किया गया है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top