102 Views

स्‍वेज नजर में लगे सौ किमी लंबे के लिए मिस्र की पहली महिला शिप कैप्‍टन जिम्‍मेदार, जानिए कैसे

मिस्र की स्‍वेज नहर में लगे लंबे जाम के लिए मिस्‍त्र की पहली महिला शिप कैप्‍टन को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है। हालांकि अब जाम खत्‍म हो गया है। समुद्र में आए ज्‍वार और शक्तिशाली जहाजों की मदद से स्‍वेज नहर में फंसे विशालकाय कंटेनर जहाज एवर गिवेन को पिछले सप्‍ताह निकाल लिया गया। इस मामले में मिस्र की पहली महिला शिप कैप्‍टन मार्वा इल्‍सेलेहदर का नाम सामने आया है। असल में स्‍वेज नहर में जाम लगने के विवाद में अपना नाम घसीटे जाने के बाद मिस्र की पहली महिला शिप कैप्‍टन मार्वा तनाव में आ गईं और उन्‍होंने इस पूरे प्रकरण पर सफाई भी दी है1 मार्वा ने कहा कि स्‍वेज नहर में जाम लगने के समय वह यहां से कई मील दूर भूमध्‍यसागर के बंदरगाह शहर अलेक्‍जेंड्रिया में ड्यूटी दे रही थीं। उन्‍होंने कहा कि हमारे समाज में अभी भी लोग लंबे समय तक परिवार से दूर समुद्र में लड़कियों के काम करने के विचार को स्‍वीकार नहीं करते हैं। मेरा नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्वा उन दुनिया के उन दो प्रतिशत महिलाओं में शामिल हैं जो समुद्र में व्‍यापारिक जहाजों पर काम करती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top