205 Views

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एससी-एसटी एक्ट विरोध तेज 

एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ आज बुलाई गई इस रैली के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन को डर है कि रैली के विरोध में दलित समुदाय के युवा भी प्रदर्शन कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो हिंसा भड़क सकती है.
एससी-एसटी के खिलाफ ग्वालियर के फूलबाग मैदान में क्षत्रिय महासभा, गुर्जर महासभा और परशुराम सेना स्वाभिमान सम्मेलन रैली है. SC/ST एक्ट के विरोध में सवर्ण समुदाय के इस आंदोलन के चलते शिवपुरी में धारा 144 लागू दी गई है, जो 6 सितंबर तक रहेगी.
बता दें कि SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद किया था. इस दौरान सबसे ज्यादा हिंसा ग्वालियर और चंबल संभाग में हुई थी. अब सवर्ण समुदाय के लोग भी एकजुट हो रहे हैं.
प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया है. SC-ST एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भिंड जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, यहां 6 सितंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top