नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर आज एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए। शोएब ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खुद को क्रिकेट का डॉन बताया। उनके इस ट्वीट के बाद ही लोगों ने उन्हें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की याद दिलाना शुरू कर दिया। शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जैसा कि लोग मुझे कहते हैं ‘डॉन ऑफ क्रिकेट’ लेकिन मुझे कभी किसी को चोट पहुंचाना अच्छा नहीं लगा। साथ ही मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं सिर्फ और सिर्फ अपने देश और इस दुनिया के लोगों के लिए खेला।’ शोएब के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने तुंरत उन्हें रीट्वीट कर निशाने पर लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि आप सचिन को कैसे भूल सकते हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने शोएब पर निशाना साधते हुए लिखा कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता। वहीं कई लोगों ने पुराने विडियो भी पोस्ट किए जिसमें शोएब की गेंद पर सचिन चौके-छक्के लगाते नजर आए। हालांकि कई लोगों ने शोएब की तारीफ भी की और कहा कि वे शोएब के खेल को काफी मिस करते हैं। वहीं कई भारतीय लोगों ने भी शोएब के खेल को सराहा और कहा कि वे उनकी काफी इज्जत करते हैं।
109 Views