नई दिल्ली। शुक्रवार को निवेशकों को हिलाने के बाद शेयर बाजार में सोमवार को फिर कोहराम मचा हुआ है। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद दोपहर तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट लगातार जारी रही। एक वक्त पर सेंसेक्स 500 पॉइंट से ज्यादा टूट गया था वहीं निफ्टी भी 150 पॉइंट से ज्यादा नीचे था। फिलहाल सेंसेक्स 448.5 अंकों की गिरावट के साथ 36,392 और निफ्टी 137 पॉइंट की गिरावट के साथ 11,005 पर है। गिरावट की वजह फिलहाल साफ नहीं है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक सभी में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ-साथ कोल इंडिया, एनटीपीसी, टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस, भारती एयरटेल, टीसीएस के शेयर्स की स्थिति भी ठीक नहीं है। फिलहाल एक्सपर्ट फाइनैंशल कंपनियों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, आनेवाले 8-10 दिन बाजार में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के शेयरों ने गोता लगा दिया था। तब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 1,500 अंक तक टूट गया और मिनटों में इसने 800 से ज्यादा अंकों की मजबूती भी हासिल कर ली। मार्केट को यह झटका कुछ बैंकों और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों की वजह से लगा था।
122 Views