118 Views

विराट कोहली ने की एमएस धोनी की तारीफ, कहा- नेतृत्व कौशल उनसे ही सीखा

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं, जिनसे उन्होंने नेतृत्व कौशल सीखा। कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अधिकतर सीख एमएस (धोनी) से ली है। मैं कई बार स्लिप में उनके पास खड़ा रहा और मुझे करीब से उन्हें समझने का मौका मिला।’ इस दौरान उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि इसे पांच के बजाय चार दिन का कर दिया जाए। आईसीसी क्रिकेट के इस पारंपरिक प्रारूप को बढ़ावा देने के लिए इसमें कुछ बदलाव करना चाहती है। विराट का बल्ला हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में भी खूब चला। इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 593 रन बनाए। कोहली इस प्रारूप में पूरे जुनून के साथ खेलते हैं और उसी तरह से इसके बारे में बात भी करते हैं।

कोहली ने कहा, ‘जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आप जानते हो कि यह कितना चुनौतीपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘यह खेल का सबसे खूबसूरत प्रारूप है। मैं नहीं चाहता कि इसे चार दिन का कर दिया जाए।’ कोहली से पूछा गया कि क्या उन्हें वह प्रस्तावित चार दिवसीय टेस्ट मैचों को पीछे हटने वाले कदम के रूप में मानते हैं? उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर। इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।’ विश्व भर में टी20 लीग की बढ़ती संख्या से 5 दिवसीय प्रारूप पर खतरा मंडरा रहा है। यहां तक कि वनडे पर भी अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है। कोहली ने कहा, ‘कुछ देशों में ऐसी स्थिति है। यह खेल को देखने वाले लोगों की जागरूकता पर निर्भर करता है। अगर आप दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की बात करो तो वहां टेस्ट मैचों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं, क्योंकि वहां के लोग खेल को समझते हैं।’ आईसीसी 2019 से 9 टीमों के दो साल की टेस्ट विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी। इसके अलावा 13 टीमों की वनडे लीग भी शुरू होगी। कोहली आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे टेस्ट क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रत्येक सीरीज अधिक प्रतिस्पर्धी बन जाएगी। चैंपियनशिप के दौरान उतार चढ़ाव आएंगे, जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं। जिन टीमों को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है वे इसको लेकर रोमांचित होंगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top