168 Views

लॉकडाउन में मोटापा और स्‍ट्रैस से परेशान हो रहे लोग

टोरंटो। पिछले वर्ष लगे लंबे लॉकडाउन और इसके बाद कई महीनों तक चली पाबंदियों के चलते जहां लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है, वहीं कुछ लोगों का वजन भी बढ़ गया है। इसकी वजह ज्यादा चहलकदमी या वर्कआउट न होना और घर में रहना भी है। ‘मैन इन ब्लैक’ और ‘बैड ब्वॉयज’ जैसी हॉलीवुड मूवीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता विल स्मिथ भी इस दौरान बेड शेप में हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी तोंद निकली हुई है।
विल स्मिथ ने अपनी जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वह अंडरवियर और चैन खुली हुई जैकेट में नजर आ रहे हैं। कम कपड़ों में क्लिक इस तस्वीर में उनकी तोंद बाहर झांकती हुई नजर आ रही है। इस फोटो के कैप्शन में विल ने लिखा,’मैं आप लोगों के साथ हकीकत साझा करना चाहता हूं। मैं अपनी अब तक की सबसे बेकार शेप में हूं।’ विल के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा एक्टर ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि ये वह बॉडी है जिसने मुझे एक महामारी और असंख्य दिनों तक पेंट्री के दौरान ढोया है। मुझे ये बॉडी पसंद है, लेकिन अब मैं अच्छा महसूस करना चाहता हूंं। अब आधी रात को मफिन्स नहीं खाउंगा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top