टोरंटो। रिचमंड हिल की लिबरल सांसद लियोना एलेसलेव ने दल बदल कर कंजरवेटिव्स का हाथ थाम लिया। साथ ही त्रुदो सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि मेरे भूतपूर्व लिबरल साथियों आपका धन्यवाद लेकिन मेरी पहली प्रतिबद्धता कैनेडा के लिये है। कंजरवेटिव नेता की तारीफ के कसीदे पढ़ते हुये बोलीं एन्ड्रयु शीर और उनकी टीम को कैनेडियन्स द्वारा झेली जा रही समस्याओं के बारे मे बेहतर समझ है और वे उन समस्याओं को सुलझाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। नेता प्रतिपक्ष शीर ने अलेस्लेव का कंज़रवेटिव खेमे में स्वागत करते हुये उन्हें अपने दल की तरफ से ग्लोबल सिक्योरिटी का क्रिटीक नियुक्त किया। राजनीति मे आने के पूर्व अलेस्लेव कैनेडियन सेना मे कार्य करने के अलावा आइबीएम और बोम्बार्दिये कम्पनी में काम कर चुकी हैं। एक सांसद के रूप मे लियोना कैनेडियन नाटो पार्लियामेंट्री एसोसियेशन कि चेयर होने के साथ इम्मिग्रेशन और डिफेंस कमिटी मे भी काम कर चुकी हैं।
218 Views