बगदाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के मास्टरमाइंड अबु बक्र अल-बगदादी के सबसे छोटे बेटे के के हवाई हमले में मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक इराकी कमांडर ने बताया कि बगदादी का बेटा 22 सितंबर को सीरिया के एक गांव में आतंकियों के अड्डे पर किए गए हवाई हमले में मारा गया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कमांडर ने बगदाद टुडे को बताया, ‘हमें यह सूचना मिली है कि इस्लामिक स्टेट चीफ बगदादी का छोटा बेटा रूस द्वारा सीरिया के गांव में दो दिन पहले आतंकियों के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए हमले में मारा गया है।’ हालांकि, बगदादी के बेटे का नाम और उसके उम्र को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने इससे पहले जुलाई में दावा किया था कि बगदादी का एक और बेटा हुदायफाह अल-बदरी होम्स स्थित पावर प्लांट पर हमले में मारा गया था।
123 Views