मुंबई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जहां बीजेपी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून लाने की सलाह दी है, वहीं शिवसेना भी इसे लेकर दबाव बना रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अगले महीने अयोध्या जाने का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच संजय राउत की ओर से बयान आया है कि राम मंदिर पर कानून अगर अभी नहीं बना तो कभी नहीं बन पाएगा। जाहिर तौर पर शिवसेना बीजेपी पर दबाव डालकर महाराष्ट्र में प्रभाव बढ़ा रही है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग केंद्र सरकार से की है। राउत ने कहा, ‘अगर आज कानून नहीं बनाया गया तो बाद में कभी नहीं बन पाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘आज हमारे पास बहुमत है, हम नहीं जानते 2019 के बाद स्थिति क्या होगी। कोर्ट राम मंदिर विवाद का हल नहीं निकाल सकता क्योंकि यह विश्वास का मामला है। यह राजनीतिक इच्छाशक्ति का मामला है और पीएम नरेंद्र मोदी ऐसा कर सकते हैं।’ अयोध्या राम मंदिर को लेकर एआईएमआईएस नेता असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी को लेकर राउत ने निशाना साधा। राउत ने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद तक ही रहना चाहिए। राम मंदिर अयोध्या में बनेगा, हैदराबाद, पाकिस्तान या ईरान में नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘ओवैसी जैसे लोग मुस्लिम समुदाय को अपनी राजनीति के लिए भटकाने का काम करते हैं, जिसका भविष्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।’