लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी की एक रैली में राजभर ने दो टूक कहा कि वह बीजेपी का गुलाम बनकर नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मन अब इस पार्टी से टूट गया है और वह इस्तीफा देकर रहेंगे। लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित रैली में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजभर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने कहा, ‘मेरा मन टूट गया है। ये (बीजेपी) हिस्सा देना नहीं चाहते। जब भी गरीब के सवाल पर हिस्से की बात करता हूं, ये मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं।’ इस्तीफे की चेतावनी देते हुए राजभर ने कहा, ‘मैं सत्ता का स्वाद चखने के लिए नहीं आया हूं, गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने आया हूं। ये लड़ाई लड़ूं या बीजेपी का गुलाम बनकर रहूं? एक कार्यालय आजतक नहीं दिया। मैंने तो मन बनाया कि आज इस मंच से मैं घोषणा करूंगा, आज मैं इस्तीफा देकर रहूंगा।’ बता दें कि ओम प्रकाश राजभर पहले भी बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने यह बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है।
