कीव,26 फरवरी। रूस और यूक्रेन के बीच मचा हाहाकार अब इस कदर बढ़ गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आम लोगों को भी हथियार मुहैया करवा दिए हैं। बता दें कि यूक्रेन ने 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के पुरुषों को यूक्रेन से बाहर जाने की पाबंदी लगाई है।
इसी बीच यूक्रेन से एक महिला की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई है महिला की पहचान यूक्रेन की सांसद के रूप में हुई है। यूक्रेन की सांसद किरा रुडिक ने बंदूक लिए हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर रूस पर गुस्सा जताते हुए कहा है कि पुरुषों की तरह हम भी अपने देश की रक्षा करेंगे। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि मुझे और मेरे परिवार को भी देश को छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन वह चाहती हैं कि उनके बच्चे और उनका परिवार भी यूक्रेन के ही कीव में रहे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ के लोगों और उनके सहपाठियों ने भी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार उठाएं हैं।
80 Views