120 Views

म्यांमार में रोहिंग्याओं के खिलाफ हुई हिंसा सुनियोजित थी: अमेरिकी रिपोर्ट

न्यूयॉर्क म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हुए अत्याचार पर अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में म्यांमार की सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमेरिका ने सोमवार को कहा कि म्यांमार में हत्याओं और बलात्कार सहित रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ म्यांमार की सेना की ओर से की गयी हिंसा के सुनियोजित होने के संबंध में उसे साक्ष्य मिले हैं। म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र में एक बैठक के दौरान रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए अमेरिका के 18.5 करोड़ डॉलर की नया फंड घोषित करने के फौरन बाद ही विदेश मंत्रालय ने यह रिपोर्ट जारी की। विदेश मंत्रालय का यह अध्ययन अप्रैल में 1,024 रोहिंग्या वयस्कों के साक्षात्कार पर आधारित है जिन्होंने हिंसा के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण ली थी। अध्यन में ऐसे ही वाकयों का जिक्र किया गया है जो मानवाधिकार समूहों की रिपोर्ट से मिलता-जुलता है लेकिन इसमें घटनाओं के विवरण को निष्पक्ष एवं संयमित तरीके से रखा गया है। रिपोर्ट में रोहिंग्याओं की सामूहिक हत्या का विवरण देने के लिए जातिसंहार या नस्लीय सफाया जैसे शब्द नहीं इस्तेमाल किए गए हैं।

रोहिंग्या मुख्य रूप से मुस्लिमों का समूह है जो म्यांमार के रखाइन प्रांत में केंद्रित हैं और वहां के बहुसंख्यक बौद्ध समुदाय उनकी उपेक्षा करते हैं और उन्हें नागरिक नहीं माना जाता। विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इंटेलिजेंस ऐंड रिसर्च की इस रिपोर्ट में कहा गया, ‘सर्वेक्षण से पता चलता है कि उत्तरी रखाइन प्रांत में हुई हालिया हिंसा अत्याधिक, व्यापक एवं बड़े पैमाने पर हुई थी और प्रतीत होती है कि रोहिंग्या आबादी को आतंकित करने और रोहिंग्या निवासियों को बाहर निकालने के मकसद से की गई थी।’ अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘सैन्य कार्रवाई का स्तर एवं लक्ष्य दर्शाता है कि वह सुनियोजित एवं समन्वित थी।’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुछ इलाको में, हिंसा करने वालों ने ऐसी चालें चलीं जिससे कि बड़े पैमाने पर लोग हताहत हो सकें, उदाहरण के लिए लोगों को जलाने के मकसद से घरों में बंद कर दिया गया, भीड़ पर या भागने वाले सैकड़ों रोहिंग्या लोगों से भरी नावों पर गोली चलाने से पहले पूरे गांवों में बाड़ लगा दी गई।’ रिपोर्ट में कहा गया कि 82 प्रतिशत साक्षात्कारदाताओं ने अपनी आंखों से इन हत्याओं को देखा था जिसमें से 51 प्रतिशत ने यौन हिंसा का प्रत्यक्षदर्शी होने की बात भी स्वीकारी है। इसके अलावा 88 प्रतिशत मामलों में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इन अत्याचारों के पीछे सेना का हाथ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top