112 Views

म्यांमार में अब भी हो रहा रोहिंग्या मुसलमानों का नरसंहार

संयुक्त राष्ट्र। यूएन के जांचकर्ताओं का कहना है कि म्यांमार में अब भी रोहिंग्या मुसलमानों का नरसंहार हो रहा है। बुधवार को सुरक्षा परिषद को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने कहा कि म्यांमार की सरकार लगातार यह दिखा रही है कि वहां पूरी तरह से कार्यशील लोकतंत्र को स्थापित करने में उसकी कोई रुचि नहीं है। इसके साथ ही रिपोर्ट में इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के पास भेजे जाने की मांग की गई है। म्यांमार को लेकर बने संयुक्त राष्ट्र के तथ्यान्वेषी मिशन के अध्यक्ष मार्जुकी दारूसमन ने कहा कि हजारों रोंहिग्या मुसलमान अब भी बांग्लादेश की तरफ पलायन कर रहे हैं और बौद्ध बहुल देश में पिछले साल के क्रूर सैन्य अभियान के बाद वहां बचे करीब ढाई से चार लाख लोगों को सबसे गंभीर प्रतिबंधों और दमन का सामना करना पड़ रहा है।  उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘वहां अब भी नरसंहार जारी है।’ दारूसमन ने जांचकर्ताओं की टीम की 444 पृष्ठ वाली रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पेश किया। म्यांमार में मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष जांचकर्ता यांगी ली ने कहा कि उन्होंने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई अन्य लोगों ने उम्मीद की थी कि आंग सान सू ची के शासन में वहां की स्थिति पहले से काफी अलग होगी, लेकिन वास्तव में यह बहुत अलग नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top