मुम्बई। टीवी सीरियल ‘नागिन’ से पॉप्युलर हुईं ऐक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलिवुड फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्ट्रेस टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में स्पेशल अपियरेंस करती दिखेंगी। बताया जा रहा है कि शो में एक स्पेशल सीन शूट किया जाएगा जो गणेश चतुर्थी के उत्सव पर आधारित होगा। इस सीन के लिए मौनी रॉय एक गाने पर डांस करती नजर आएंगीं। मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस लुक की कई तस्वीरें भी शेयर कीं। शेयर की गई फोटोज में रेड ड्रेस पहनी मौनी रॉय काफी दिलकश लग रही थीं। उनकी रेड ड्रेस पर गोल्ड वर्क है जो उन पर बहुत सूट कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे भी इस शो में गेस्ट रोल करती नजर आएंगीं। मौनी के साथ ही अंकिता भी इन दिनों बॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं।
