ग़ाज़ियाबाद, 25 जुलाई । जापान में टोक्यो ओलम्पिक 2020 के नाम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक खेलो में महिला वर्ग के 49 किलो ग्राम भारोत्तोलन वर्ग में भारत की ओर से शानदार रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को देश का नाम रौशन करने के स्वरूप और महिलाओं के उत्थान में नयी कड़ी जोड़ने के उपलक्ष्य में समाज सेवा और महिलाओं के विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में लगी हुई अग्रणी संस्था ओम् सेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव पाराशर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रीता जोशी और संरक्षक श्रीमती सत्यभामा शर्मा की अनुशंसा पर घोषणा करते हुए कहा कि खिलाड़ी मीराबाई चानू को हमारी संस्था 5 लाख रुपये का इनाम और एक रजत पदक और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी ये पल देश वासियों के लिए ख़ुशी और गौरव का पल है । ओलम्पिक में गए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा के इस बार भारत अपना ओलम्पिक के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और ज़्यादा पदक भारत की झोली में आएँगे क्यूँकि सभी खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है और वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे ।
