114 Views

महज 8 साल का आरव है ब्रिटेन का सबसे स्मार्ट बच्चा

लंदन। भारतीय मूल का एक 8 साल का बच्चा 152 के आईक्यू के साथ ब्रिटेन में सबसे ज्यादा आईक्यू (इंटेलिजेंस कोशंट यानी बुद्धि लब्धि) वाले लोगों में शुमार है। महज 4 साल की उम्र में उसने मेन्सा टेस्ट में हिस्सा लिया था और अपने IQ का लोहा मनवाया था। लीसेस्टर के रहने वाले आरव अजयकुमार के माता-पिता 2009 में मुंबई से ब्रिटेन आए थे। आरव को मैथमैटिकल असोसिएशन की तरफ से आयोजित लॉजिकल रीजनिंग टेस्ट में भी गोल्ड मिला था। वह 2 साल की उम्र में ही 1,000 तक की गिनती कर सकता था। ब्रिटेन में जन्मे आरव ने बातचीत में नॉर्दर्न ब्रिटिश लहजे में बताया, ‘मुझे गणित पसंद है क्योंकि इसमें एक ही सही उत्तर होता है। जब नतीजे घोषित हुए तो मैं हैरान हुआ था। मैं वाकई बहुत खुश था। जब मैं मेन्सा टेस्ट में बैठा तो थोड़ा नर्वस था, लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई, प्रश्न बहुत ही आसान थे।’
गणित के अलावा क्या पसंद है, इस सवाल के जवाब में उसने कहा, ‘मैं चेस खेलना और अगर मौसम अच्छा हो तो अपनी बाइक पर सवार होना पसंद करता हूं। एक दिन मैं चेस ग्रैंडमास्टर बनूंगा।’ आरव लीसेस्टरशायर काउंटी चेस टीम में अंडर-9 में खेलते हैं। आरव ने बताया कि अच्छे मैथ के लिए अभ्यास बहुत मायने रखता है। इसी तरह चेस में यह समझना बहुत मायने रखता है कि आपका प्रतिद्वंद्वी कोई चाल आखिर क्यों चल रहा है। वह बताता है कि सिर्फ एक विषय जिसमें वह स्कूल में टॉपर नहीं है, वह है स्पोर्ट। आरव ने बताया, ‘मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। हालांकि, मुझे फुटबॉल या रग्बी पसंद नहीं हैं।’ आरव की मां वर्षा अजयकुमार बांद्रा में पली-बढ़ी हैं और अंधेरी के अडवांस्ड रेडियोजॉली सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम किया करती थीं। वर्षा बताती हैं, ‘उसे हमेशा अंकों से प्यार था।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top