115 Views

मसाज थेरपिस्ट ने हॉलिवुड ऐक्टर केविन स्पेसी पर लगाया यौन हमले का आरोप

कैलिफॉर्निया. हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर केविन स्पेसी पर एक उनके एक प्राइवेट मसाज थेरपिस्ट ने यौन हमले का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मसाजर का आरोप है कि स्पेसी ने उन्हें जबरन मसाज के दौरान अपने प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाने का दबाव डाला. यह घटना 2 साल पहले केविन स्पेसी के मलिबू, कैलिफॉर्निया स्थित घर की बताई जा रही है. मशहूर सेक्शुअल हैरसमेंट अटॉर्नी ने जेनी हैरिसन ने बताया है कि जॉन डो ने केविन स्पेसी पर जबरन कैद करने और यौन हमला करने का आरोप लगाया है. डो ने बताया है कि यह घटना अक्टूबर 2016 में घटी थी. 2 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके अमेरिकन ऐक्टर पर मसाजर ने आरोप लगाया है कि उन्हें 2 साल पहले केविन ने हायर किया था. जब वह एक बार उनके कैलिफॉर्निया स्थित आवास पर पहुंचे तो उन्होंने डो को अपने ऊपर के कमरे में बंद कर लिया. मसाजर का दावा है कि केविन इसके बाद एक टेबल पर लेट गए और जबरन मसाजर का हाथ अपने प्राइवेट पार्ट और टेस्टिकल्स पर रखने लगे. डो ने आगे बताया कि स्पेसी की इस हरकत से वह शॉक में आ गए. इसके बाद केविन स्पेसी ने उन्हें जबरन किसकरने की कोशिश की और ओरल सेक्स करने को कहा. शिकायत के मुताबिक, मसाजर कई बार केविन स्पेसी वहां से जाने की इजाजत भी मांगी लेकिन उन्होंने उसे जाने नहीं दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top