106 Views

भारत में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा आइकिया, कई शहरों में खुलेंगे स्टोर्स

हैदराबाद स्वीडन की फर्निचर होम एसेसरीज निर्माता कंपनी आइकिया अगले 3 सालों में भारत में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी आने वाले सालों में कई शहरों में स्टोर्स खोलगी। आइकिया भारत में अपना दूसरा स्टोर मंबई में इस साल के अंत तक खोल लेगी,जबकि 11 अक्टूबर को बेंगलुरु के स्टोर के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी भारत में कई फुलफिलमेंट सेंटर भी खोलने जा रही है।

आइकिया इंडिया के डेप्युटी मैनेजर प्रतीक ऐंटनी ने शक्रवार को कहा कि कंपनी की योजना दिल्ली में भी एक स्टोर खोलने की है। प्रतीक ने कहा, ‘आइकिया की योजना साल 2025 तक साल देशभर में अपने स्टोर्स की संख्या 25 करने की है। आने वाले सालों में अहमदाबाद, सूरत, पुणे, चेन्नै, कोलकाता जैसे शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थिति दर्द करवाएगी।’ प्रतीक का कहनाा हे कि देश में फिलहाल उसके 50 से ज्यादा सप्लायर्स हैं। आपको बता दें कि 9 अगस्त को भारत में आइकिया ने अपना पहला स्टोर हैदराबाद में खोला था, यह स्टोर खुलने के साथ ही काफी लोकप्रिय हो गया था। शुरुआती दिनों में हैदराबाद के इस स्टोर में खरीदारों की भारी भीड़ से उमड़ी थी। हाल ही में आइकिया की भारत में एंट्री को आइकिया के ग्रुप सीईओ ने मील का पत्थर है बताया था और भारत में लंबे समय तक कारोबार करने की उम्मीद जताई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top