145 Views

भारत में बसना चाहता है अमेरिका का मशहूर बॉडी बिल्डर

मुंबई। अमेरिकी बॉडी-बिल्डर और अभिनेता काई ग्रीन ने कहा कि वह भारत में अपना दूसरा घर बसाना चाहते हैं और यहां की प्रतिभा को निखारना चाहते हैं। मुंबई के बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में फिटनेस मेले में पहुंचे काई ग्रीन ने कहा, ‘मैं हिन्दुस्तान को अपना दूसरा घर बनाना चाहता हूं। भारतीय प्रतिभाओं को प्रेरित और प्रशिक्षित करना चाहता हूं ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।’ 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले फिटनेस मेले में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग जगत की कई नामी गिरामी शख्सियतें शामिल हुईं। काई ग्रीन के अलावा भारत की पहली महिला फिटनेस फिजीक एथलीट मिस वल्र्ड श्वेता राठौर, ओलंपियन सुशील कुमार भी मेले में पहुंचे।

मिस्टर ओलंपिया और अर्नाल्ड क्लासिक जैसी विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके मशहूर अमेरिकी बॉडीबिल्डर, प्रोफेशनल ट्रेनर, आर्टिस्ट और वीवा फिटनेस के ब्रांड अंबेसडर काई ग्रीन यहां अपने भारतीय प्रशंसकों से मिलने पहुंचे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी इस तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने वाले हैं। सलमान इस कार्यक्रम में बीइंग हयूमन की तर्ज पर अपना नया फिटनेस ब्रांड लांच करने जा रहे हैं। ग्रीन चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिटनेस पर धयान दें और स्वस्थ रहें। इस सपने को पूरा करने के लिए वे भारत के प्रमुख फिटनेस ब्रांड वीवा फिटनेस के साथ जुड़े हैं ताकि भारतीय लोग भी अपनी सेहत पर ध्यान दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top