149 Views

भारत में ताली और थाली को एक साल पूरा, पीएम के आह्वान पर लगा था जनता कर्फ्यू

नई दिल्‍ली। सोमवार को भारत में जनता कर्फ्यू का एक साल पूरा हो गया। 22 मार्च 2020 काेे भारत में पहली बार पीएम ने सभी को अपने घरों में रुकने को कहा था। इस आह्वान के बाद पूरा देश थम सा गया था। उस दिन शाम को पूरा आसमान थालियों की आवाज से गूंज उठा था। ये वो दिन था जब भारत में कोरोना संक्रमण के केवल 396 मामले सामने आए थे। इसके तुरंत बाद सरकार नेे लॉकडाउन का एलान किया था। अब तक कुल केस की बात करें तो पूरी दुनिया में इसके 123,859,482 मामले सामने हैं। अब तक 2,727,680 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। उधर हम अमेरिका की ही बात करें तो वहां पर वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कुल 30,521,765 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इससे संक्रमित होने की वजह से देश में 555,314 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 22,754,252 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top