164 Views

भारत के दौरे पर आएंगे इटली के प्रधानमंत्री, मोदी से करेंगे मुलाकात

नयी दिल्ली। इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे मंगलवार को भारत के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापार और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगे। ‘भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन’ के 24 वें संस्करण का मुख्य आकर्षण इतालवी प्रधानमंत्री की भागीदारी होगी। इसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ (डीएसटी) कर रहा है। शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य, एयरोस्पेस, शिक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों पर केंद्रित होगा। पिछले वित्त वर्ष में देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में 10.5 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top