88 Views

बोले वीके सिंह, पाक आर्मी की मदद से पीएम बने इमरान, बदलाव की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स सेना के समर्थन से इस पद पर पहुंचा है तो यह आर्मी ही है, जिसकी हुकूमत चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भारत अभी ‘वेट ऐंड वॉच’ अप्रोच अपना रहा है। पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भी जारी घुसपैठ की घटनाओं पर वह प्रतिक्रिया दे रहे थे। सीमा पर घुसपैठ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘क्या आप सब बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं? अगर कोई शख्स आर्मी के समर्थन से इस पद पर है, तो अब भी सेना ही सत्ता में है। ऐसे में इंतजार करते हैं और देखते हैं कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं और वह शख्स सेना के नियंत्रण में ही रहता है या नहीं।’
फिक्की द्वारा स्मार्ट बॉर्डर मैनेजमेंट पर आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन से इतर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संवाद तभी हो सकता है जब वार्ता के लिए अनुकूल माहौल हो। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ आगे संवाद करने की कोई कोशिश की गई है, इस पर सिंह ने जवाब दिया, ‘भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है। संवाद तभी हो सकता है जब माहौल उसके अनुकूल हो।’ सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने के प्रस्ताव को लेकर आई खबरों के बारे में सिंह ने कहा कि भारत को अबतक पाकिस्तान द्वारा मार्ग खोले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इससे पहले हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की नई सरकार अगर वार्ता को फिर से शुरू करना चाहती है तो उसे आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी होगी। रक्षा मंत्री ने आगे कहा था कि पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों को जारी रखता है तो सिर्फ संबंध सुधारने के लिए वार्ता नहीं हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top