118 Views

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बोले शाहिद, कहा- पहले से ज्यादा बढ़ गया भाई-भतीजावाद

नई दिल्ली। इन दिनों शाहिद कपूर काफी बिजी चल रहे हैं। दूसरी बार पापा बनने के बाद अब उनकी जिम्मेदारियां दोगुनी हो चली है। वहीं इसके साथ उनकी फिल्म। बत्ती गुल मीटर चालू भी जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस को दीवाना बना दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने खुद को मीरा जैसा जीवनसाथी पर कर लकी बताया और कहा कि हम दोनों की सोच आपस में मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि मीरा उनके जीवन में एक रियलिटी चेक की तरह हैं क्योंकि कलाकार ज्यादातर अपनी ही दुनिया में रहते हैं। शाहिद ने नेपोटिज्म को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि हम पिछले समय के मुकाबले आज कई गुना ज्यादा नेपोटिज्म से घिरे हुए हैं। वे लोग जो अभिनेता, निर्माता या निर्देशक से किसी भी तरह का संबंध रखते हैं, वे अभिनेता बनने की कोशिश करने लगते हैं। और वे लोग जो इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानते, उनके लिए बिल्कुल चांस नहीं होता। सोशल मीडिया ने भी वास्तव में कोई मदद नहीं की है क्योंकि जो लोग नोटिस किए जाते हैं वो किसी न किसी प्रकार से बड़े व्यक्ति से जुड़े हुए होते हैं। इसलिए अगर आप लाइमलाइट में हैं तो ये एक बहुत बड़ी बात है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top