फोन टैपिंग की खबरों को बकवास करार दिया है. ट्रंप का कहना है कि उनके फोन कॉल्स टेप नहीं हो सकते, क्योंकि वो बहुत कम ही फोन का इस्तेमाल करते हैं.
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने सुरक्षा एजेंसी में सूत्रों के मुताबिक दावा किया है कि बेहद असुरक्षित माने जाने वाले आईफोन से अमेरकी सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्तों और करीबियों से संपर्क साधने के लिए निजी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते चीन और रूस की सरकार अपने जासूसों की मदद से मोबाइल टावर को हैक कर रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप की निजी बातों को सुनकर सूचनाएं अपनी सरकार को मुहैया करा रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने इस रिपोर्ट को फर्जी करार दिया.