128 Views

फिलीपींस में जिंदगियां लीलने के बाद चीन की तरफ बढ़ रहा तूफान मांखुत

मनीला। प्रचंड तूफान मांखुत उत्तरी फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद अब रविवार को घनी आबादी वाले हॉन्गकॉन्ग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ रहा है। फिलीपीस में आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ आए तूफान के कारण भूस्खलन तथा मकान गिरने की घटनाओं में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में इस साल का यह सबसे शक्तिशाली तूफान है। इस तूफान के रास्ते में 50 लाख से ज्यादा लोग हैं। मांखुत जब फिलीपींस पहुंचा तो पांच श्रेणी के अटलांटिक तूफान के बराबर तेज हवाएं और आंधी चली। हॉन्गकॉन्ग और दक्षिणी चीन ने तूफान की चेतावनियां जारी की हैं। चीन के गुआंगदोंग के प्रांतीय कार्यालय ने रविवार को बताया कि सात शहरों से करीब पांच लाख लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।
हॉन्गकॉन्ग आब्जर्वेटरी ने कहा कि हालांकि मांखुत थोड़ा सा कमजोर पड़ा है लेकिन इसका प्रभाव अब भी प्रचंड है। यह अपने साथ तेज हवाएं और बारिश लेकर आ रहा है। फिलीपींस के राष्ट्रीय पुलिस महानिदेशक ऑस्कर अल्बायाल्दे ने बताया कि कोर्डिलेरा पर्वतीय क्षेत्र में 20 लोगों की मौत हुई है। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के सलाहकार फ्रांसिस टोलेंतिनो ने बताया कि मृतकों में एक नवजात और दो साल का बच्चा भी शामिल हैं जो अपने माता-पिता के साथ मारे गए। चीन के राष्ट्रीय मौसमविज्ञान केंद्र ने एक अलर्ट जारी करते हुए बताया कि मांखुत गुआंगदोंग प्रांत के तट पर रविवार दोपहर या शाम को पहुंचेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top