128 Views

फिर सर्जिकल स्ट्राइक का भय, पाकिस्तान ने कई किलोमीटर तक खाली कराए इलाके

नई दिल्ली. सीमा पार से भारत में आतंकियों की सप्लाई कर रहे पाकिस्तान पर आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जिसका संकेत सीमा सुरक्षाबल (बी एस एफ) ने दिया है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने कहा कि इमरान खान के पीएम बनने के बाद पाकिस्तान के रूख में ज्यादा आक्रामकता आई है. उन्होंने कहा कि हम अपने जवान के मारे जाने का बदला लिए के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं. बीएसएफ महानिदेशक ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटना की आशंका के चलते पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर पांच किलोमीटर तक क्षेत्र खाली कर दिया है. आपको बता दें कि हाल ही पाकिस्तान की खूंखार बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा किए गए हमले में हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. बीएसएफ महानिदेशक ने बताया कि नरेंद्र सिंह को तीन गोलियां मारी गईं थी और बाध में उन्हें खींचकर बाड़ के दूसरी तरफ ले जाया गया और हाथ-पांव बांधकर गला रेत दिया गया.उन्होंने कहा कि हमने हमेशा ही मुंहतोड़ जवाब दिया है और दोबारा फिर ऐसा करेंगे. शर्मा ने कहा कि पहले पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसी हरकत नहीं करती थी लेकिन अब उसने ऐसा किया है और हमने अपने कर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हम देखेंगे कि हम कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास उचित समय पर और अपनी पसंद के स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top