तोक्यो। दुनिया की पूर्व नंबर एक कैरोलिना प्लिस्कोवा ने रविवार को जापान की टेनिस सनसनी नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में हराकर पैन पैसिफिक ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने हाल में अमेरिकी ओपन चैंपियन बनीं ओसाका पर 6-4, 6-4 से शानदार जीत दर्ज की। इस हार से ओसाका की लगातार 10 मैचों से जारी जीत की लय टूट गई। चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने ट्रोफी जीतने के बाद कहा, ‘मैं खुश हूं कि यह मैच तीन सेट तक नहीं चला।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी सर्विस मेरा सबसे बड़ा हथियार है और यह आज भी अहम रहा।’ यह उनके करियर का 11वां खिताब है। उन्होंने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। उम्मीद की जा रही थी यूएस ओपन चैंपियन ओसाका वापसी करेंगी लेकिन वह लगातार दूसरे सेट में 6-4 से हारकर उप-विजेता बनीं। प्लिस्कोवा ने कहा, ‘नाओमी आज शायद थोड़ा थकी हुई थीं, आप इसे देख सकते थे लेकिन उनका भविष्य उज्जवल है और पिछले कुछ हफ्तों में शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई।’
130 Views