121 Views

प्रियंका और निक की शादी से क्लैश नहीं करेगा दीपिका-रणवीर का रिसेप्सशन!

मुम्बई। बॉलिवुड में यह साल शानदार जोड़ियों का साल रहा है, जहां कुछ सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो कुछ बंधने की तैयारी में हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, नेहा धूपिया-अंगद बेदी, सोनम कपूर-आनंद आहूजा जैसे कई सितारों ने इस साल शादी रचाई और अब दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर जोरदार चर्चा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन और प्रियंका चोपड़ा-निक की शादी का डेट क्लैश हो सकता है। हालांकि, अब यह कहा जा रहा है कि इनकी शादी और रिसेप्शन की डेट क्लैश नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहां दीपिका और रणवीर की शादी 14 और 15 नवंबर को होगी, वहीं एक रिसेप्शन ये अपने रिश्तेदारों के लिए बेंगलुरु में रखेंगे, जबकि इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के लिए दूसरा रिसेप्शन मुंबई में वे 28 नवंबर को रख रहे हैं। इससे पहले बताया गया था कि मुंबई वाला रिसेप्शन 1 दिसम्बर को शेड्यूल है, जो कि अब बदलकर 28 नवंबर रखी गई है। डीएनए में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा अपनी बेटी की शादी ट्रडिशनल तरीके से करना चाहती हैं और मेहंदी व संगीत सेरिमनी 30 नवंबर और 1 दिसम्बर को रखी जाएगी। खबर है कि प्रियंका के साथ निक अपने नजदीकी दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इंडिया आ जाएंगे, जहां 3 अलग-अलग फंक्शन के लिए उन्होंने जोधपुर के दो वेन्यू को पहले से ही लॉक कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि मुंबई में होने वाले रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन में बॉलिवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी और अगर प्रियंका की शादी भी उसी डेट पर हो तो मेहमानों के लिए मुश्किल हो जाएगी और इसी हालात से बचने के लिए संभवत: डेट में बदलाव किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top