इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद का नाम निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) से हटाने का आग्रह ठुकरा दिया। ईसीएल विदेश यात्रा पर रोक लगाती है। जीओ न्यूज की खबर के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर ने अलग-अलग आवदेन कर गृह मंत्रालय से उनका नाम ईसीएल से हटाने का आग्रह किया था। अपनी अर्जी में तीनों ने कहा था कि पाकिस्तान से निकास नियम 2010 उन पर लागू नहीं होता क्योंकि वे भ्रष्टाचार, अधिकारों के दुरुपयोग, आतंकवाद और अन्य किसी षड्यंत्र में शामिल नहीं हैं। इसलिए ईसीएल से उनके नाम हटाये जाने चाहिए। खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने नवाज, मरियम और सेवानिवृत्त कैप्टन सफदर की अर्जी को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पिछले साल 20 अगस्त को शरीफ परिवार के नामों को ईसीएल में दर्ज करने का फैसला लिया गया था।
