इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर होने वाली मुलाकात नई दिल्ली की तरफ से रद्द कर दिए जाने के बाद अब इस्लामाबाद ने लाहौर में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के लेक्चर को रद्द कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इसको लेकर विदेश कार्यालय से मंजूरी नहीं ली गई थी और इस वजह से इसे रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त बिसारिया को नैशनल स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में लेक्चर देने गुरुवार को न्योता दिया गया था। सिविल सेवा से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाला यह संस्थान शिक्षाविदों, पेशेवरों और अन्य गणमान्य हस्तियों को गेस्ट लेक्चर के रूप में नियमित रूप से आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा, ‘एनएसपीपी लाहौर ने बिसारिया को 4 अक्टूबर को गेस्ट लेक्चर के रूप में बुलाया था, लेकिन भारतीय उच्चायोग को बताया गया कि लेक्चर रद्द कर दिया गया है। आयोग को उनके लेक्चर की नई तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा।’
सूत्रों ने बताया कि एनएसपीपी ने बिसारिया का लेक्चर ऊपर से मिले आदेश के बाद रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, ‘प्रबंधन को बदता गया था कि लेक्चर के लिए किसी राजदूत को बुलाए जाने के लिए विदेश विभाग से मंजूरी की जरूरत होती है।’ बता दें कि इससे पहले बिसारिया को हसन अब्दाल में गुरुद्वारा पंजा साहिब के दर्शन से रोक दिया गया था। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। उल्लेखनीय है कि उड़ी और पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक संबंध में काफी कड़वाहट आई है। यह कड़वाहट भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करने से और बढ़ी है। हालांकि, पाक में नई सरकार के बनने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर से भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित किए जाने का फैसला किया गया था, लेकिन कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद भारत की तरफ से बैठक को रद्द कर दिया गया।