109 Views

नौ फोन कॉल्स और वॉट्सऐप मेसेज के जरिए फंसे राकेश अस्थाना

नई दिल्ली। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर और नंबर-2 पद पर तैनात राकेश अस्थाना पर 3 करोड़ की रिश्वत के आरोप से सनसनी मच गई है। अस्थाना पर इस केस में एफआईआर भी दर्ज की गई है। सीबीआई ने एफआईआर से पहले 9 फोन कॉल रेकॉर्ड किए थे और जांच एजेंसी का दावा है कि बिचौलिए मनोज प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद हड़बड़ी में उसके भाई ने कई फोन किए थे। जांच एजेंसी ने दावा किया कि मनोज प्रसाद की 16 अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद उसका भाई सोमेश प्रसाद परेशान हो गया था। सीबीआई द्वारा कॉल रिकॉर्ड जांचने के बाद पता चला कि अस्थाना और एक खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के बीच कथित तौर पर कई बार फोन पर बातचीत हुई थी। खुफिया एजेंसी के अधिकारी बिचौलिए की गिरफ्तारी की बात की पुष्टि करना चाहते थे।

सूत्रों ने दावा किया कि कॉल डेटा रिकॉर्ड से पता चलता है कि बिचौलिए की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 17 अक्टूबर 2018 को अस्थाना और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के बीच चार बार फोन पर बात हुई। उन्होंने दावा किया कि सोमेश को किसी प्रकार अपने भाई की गिरफ्तारी की खबर मिल गई। इसके तुरंत बाद उसने खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को उसी दिन फोन किया था।  अगले दिन खुफिया विभाग के अधिकारी ने कथित तौर पर अस्थाना को स्थिति की जानकारी के लिए फोन किया था। सीबीआई ने दावा किया दोनों अधिकारियों के बीच तीन और कॉल किए गए थे। खुफिया विभाग के अधिकारी ने सोमेश की पत्नी से भी बात की थी।  जांच एजेंसी ने अस्थाना के खिलाफ बिजनसमैन सतीश सना के बयान के बाद केस दर्ज किया है। सना का कहना है कि बिचौलिए मनोज प्रसाद ने 5 करोड़ रिश्वत देने के लिए कहा था। प्रसाद ने वादा किया था कि पैसे देने के बाद बार-बार मिलनेवाले समन से पीछा छूट जाएगा और केस में क्लीन चिट भी मिल जाएगी।

हालांकि, कैबिनेट सचिव को दी जानकारी में 2 महीने पहले राकेश अस्थाना ने दावा किया था कि सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सना से 2 करोड़ की रिश्वत ली है। मामले को रफा-दफा करने के लिए सीबीआई डायरेक्टर ने यह रकम रिश्वत के तौर पर ली। हालांकि, सना के बयान के बाद कोर्ट ने अस्थाना की ही ऊपर एफआईआर कराई है। जांच एजेंसी ने रविवार को कहा, ‘बिजनसमैन सतीश सना ने मैजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि दिसंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच बिचौलिए के जरिए उसने रिश्वत दी। दुबई में रहनेवाले बिचौलिए ने दावा किया था कि पैसे अस्थाना को मिल जाएंगे तो उसे बार-बार समन का सामना नहीं करना पड़ेगा और क्लीनचिट मिल जाएगी।’ सना की दी जानकारी के आधार पर दुबई से लौटते वक्त प्रसाद को 16 अक्टूबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top